मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता दिल्ली-मुम्बई और अन्य महानगरों की यात्रा के लिए विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ मिलने के बावजूद यात्री महाकुम्भ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण ट्रेन को कोच में सवार ही नहीं हो पाए। बीते पंद्रह दिनों में लगभग दो सौ से अधिक यात्री कोच में सवार न होने के कारण अपना टिकट निरस्त करा चुके है। इससे यात्रियों को जहां अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। वहीं रेलवे को भी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि महाकुम्भ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ स्लीपर और वातानुकूलित कोच में पहुंच जाने के कारण कन्फर्म बर्थ वाले यात्री भी अपने कोच में सवार नहीं हो पाए। हालांकि इन यात्रियों को कोच में सवार करने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ के कारण...