मोतिहारी, जून 19 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बापूधाम मोतिहारी रूट से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में पूरे जून महीने तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है, जिससे बाहर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खासकर छात्र, जो एडमिशन व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें टिकट की अनुपलब्धता के कारण परेशानी हो रही है। तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी है। आईआरसीटीसी की साइट से निजी तौर पर ऑन लाइन टिकट बुक करने वाले हो या साइबर कैफे हर कोई तत्काल टिकट निकालने का प्रयास कर रहा है। मगर सफलता नहीं मिल पा रही है। घंटों लाइन में लगने के बावजूद, स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से इ...