कन्नौज, मई 3 -- कन्नौज, संवाददाता। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर जाने के मामले में इंजीनियर, ठेकेदार समेत तीन के खिलाफ चार्जशीट तैयार हो गई है। विवेचक ने अपनी जांच में इन तीनों को हादसे का जिम्मेदार माना है। जल्द ही रेलवे कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। अमृत योजना तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम चल रहा था। 11 जनवरी को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन एक बिल्डिंग की छत पर लेंटर पड़ रहा था। इसी दौरान शटरिंग गिरने से लेंटर भी गिर गया था। हादसे में 26 मजदूर घायल हुए थे। 12 जनवरी को जीआरपी थाना फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें बलिया के चंद्रशेखर नगर रामपुर महाबल निवासी ठेकेदार रामविलास, इंजीनियर सूरज प्रकाश मिश्रा और बरेली के भोजीपुर थाना क्षेत्र के गांव दीदार पट्टी के शटरिंग ठेक...