हरदोई, जनवरी 14 -- बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम क्षेत्र में बुधवार देर रात गश्ती पुलिस दल को सड़क किनारे कन्नौज जनपद निवासी युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के परिजनों के मुताबिक मेंहदी घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। जहां से लापता हो गया था। जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के मोहल्ला पटेल नगर तिराहा अगौस निवासी अरविंद प्रताप (33) पुत्र जागेश्वर की जेब से आधार कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान हुई। तब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी अरविंद राय के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत नहीं हो रहा है। लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर दरोगा अजय तोमर मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्...