कन्नौज, सितम्बर 28 -- कन्नौज, संवाददाता। पिछले दिनों दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास से पकड़े गए दो बांग्लादेशियों की निशानदेही पर शेखपुरा से सात संदिग्धों को उठाया गया है। बांग्लादेशी होने के शक में दिल्ली की एसटीएफ पूछताछ के लिए इन्हें अपने साथ ले गई है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस ने भी शनिवार को छह संदिग्धों को कोतवाली में लाकर पूछताछ की। बताया जा रहा शेखपुरा में खाली पड़ी जमीन पर करीब 15 साल से कुछ लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर यहां रह रहे हैं। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए बांग्लादेशियों ने पूछताछ में बताया था कि उनके कुछ रिश्तेदार या जानने वाले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रहते हैं। इसमें कन्नौज का नाम भी सामने आया था। इसी सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की एसटीएफ टीम ने 23 सितंबर को शेखपुरा क्षेत्र में छापेमारी ...