कन्नौज, जुलाई 16 -- कन्नौज, संवाददाता। किशोरी से रेप मामले में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले गैंगस्टर मामले में जमानत पाए दोनों भाइयों पर पुलिस ने दोबारा इसी एक्ट में कार्रवाई की है। किशोरी का मेडिकल करने वाली डॉक्टर और उनके पति को धमकाने के मामले में दर्ज मुकदमे को आधार बनाते हुए दो साथियों पर भी गैंगस्टर लगाया गया है। मामले की विवेचना गुरसहायगंज कोतवाल आलोक कुमार दुबे को सौंपी गई है। आरोप है कि नवाब सिंह और नीलू यादव ने जेल में रहने के बाद भी किशोरी का मेडिकल करने वालीं डॉक्टर स्वास्तिका शालिनी और उनके पति डॉ. रवींद्र कुमार साहू को जान से मारने की धमकी दिलवाई थी। यह धमकी उनके सहयोगियों सतेंद्र यादव और हरिओम यादव ने डॉक्टर के घर पहुंचकर दी थी।...