कन्नौज, फरवरी 26 -- कन्नौज l डकैती और गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के ईनामी बदमाश को देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है l जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l बता दें कि 29 जून 2023 को शहर के मोहल्ला मकरंदनगर मे एक इत्र कारोबारी के यहां डकैती की वारदात हुई थी l घटना में शामिल कई अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था l जबकि अभियुक्त सुल्तान मोगिया पुत्र धीरज सिंह मोगिया निवासी सित्रवासा चक थाना कैंट जनपद गुना मध्य प्रदेश फरार चल रहा था l पुलिस ने उसपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी l साथ ही उसपर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया था l पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात सदर कोतवाली और एसओजी टीम ठठिया रोड पर चेकिंग कर रही...