कन्नौज, मई 30 -- कन्नौज, संवाददाता। सौरिख क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में एक बालक की डूब कर मौत होने के बाद प्रशासन ने बेहद गंभीरता दिखाई। डीएम ने जिले में स्वीमिंग पूलों की जांच कराई तो 21 पूल अवैध पाए गए। गुरुवार को प्रशासन ने फिलहाल सभी को बन्द करवा दिया गया।साथ ही आगे से बिना मानक पूरे किए इनका संचालन न करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिले में संचालित अवैध स्वीमिंगपूलों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अभियान चलाकर उपजिलाधिकारियों से इनका सत्यापन कराया गया। तहसील सदर क्षेत्र के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी सदर के निरीक्षण में मौसमपुर मौरारा, गुखरू स्थित शिवगंगा गेस्ट हाउस, सारोतोप, उमरायपुवा्र गागेमऊ, बैसापुर पट्टी, बैसावारी कुल छह अवैध स्वीमिंग पूल संचालित पाए गए। इसी प्रकार...