कन्नौज, फरवरी 27 -- कन्नौज, संवाददाता। सरायमीरा स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की कचहरी शाखा में 12 करोड़ रुपये के फर्जी लोन बांटने के मामले में दो बैंक मैनेजर, दो असिस्टेंट मैनेजर और एक बैंक पैनल के अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मैनेजर ने फर्जी दस्तावेजों से अपने करीबियों को लिमिट से अधिक लोन बांटे। अनिवार्य दस्तावेजी कार्रवाई तक पूरी नहीं की गई। लोन की रकम भी डूब गई। मामला दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इटावा के सिविल लाइन बलराम सिंह चौराहे के पास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक मो. शाहबाज आलम ने पुलिस कप्तान विनोद कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि साल 2013 से 2017 के दौरान कन्नौज के सरायमीरा स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की कचहरी शाखा में तैनात मैने...