कन्नौज, नवम्बर 27 -- जीटी रोड पर बेकाबू वाहन की टक्कर से घायल युवक की दो दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ित ने आरोपित वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के मोहल्ला काजी टोला निवासी रंजीत पुत्र श्री कृष्ण ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई दिनेश चंद्र 25 नवंबर की देर रात जीटी रोड स्थित मानीमऊ तिराहे पर खड़ा था। तभी तेज गति में आ रहे बेकाबू वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत में रेफर कर दिया। कानपुर में उपचार के दौरान 27 नवंबर की सुबह उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित ने आरोपित वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...