कन्नौज, दिसम्बर 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के पास हुए सड़क हादसे में सपा नेता के पुत्र की मौत हो गई। जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा सिकंदरपुर निवासी सपा नेता सत्यप्रकाश बाथम नगर पंचायत सिकंदरपुर से सपा की टिकट पर चेयरमैन पद का चुनाव लड़ चुके हैं। उनका पुत्र अंकित कुमार बाथम (27) डी फार्मा करने के बाद अकबरपुर गांव में एक दुकान पर प्रैक्टिस करता है। मंगलवार की देर रात वह दुकान बंद कर वापस अपने घर जा रहा था। जीटी रोड हाईवे पर अकबरपुर गांव के आगे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित की मौत के बाद स...