कन्नौज, फरवरी 23 -- गुरसहायगंज (कन्नौज), संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत जीटी रोड पर रौतामई के समीप शनिवार रात शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को बेकाबू वाहन ने रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शनिवार देर रात थाना तिर्वा के ग्राम भुडिया निवासी बाइक सवार चचेरे भाई अजीत (18) पुत्र मूलचंद व अखिलेश (25) पुत्र ओमप्रकाश अपने ताऊ सुरेंद्र कश्यप के पुत्र रामवीर की बारात में शामिल होने के लिए ग्राम रौतामई जा रहे थे। तभी रौतामई के समीप ही जीटी रोड पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के ...