कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। सौरिख थाने की खड़िनी चौकी क्षेत्र में मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा विधायक का नाम लेने पर बाइक सवार युवक को लाठियों से पीटने के मामले में एसपी ने बुधवार को दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीओ तिर्वा को सौंपी गई है। नगला गूढ़ा गांव निवासी कैलाश राजपूत मंगलवार को किसी काम से बाइक से सौरिख बाजार आए थे। यहां से सामान लेने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। खड़िनी चौकी क्षेत्र के नहर पुल के पास पहुंचे तो वहां चेकिंग कर रहे दरोगा अंकित यादव, सिपाही विशाल मिश्रा और अरविंद यादव ने उन्हें रोक लिया। कैलाश ने बताया कि बाइक सीज करने के बाद दरोगा ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने कैलाश राजपूत बताया। नाम सुनते ही दरोगा और सिपाही भड़क गए और लाठी से पीटना शुरू कर दिया।...