कन्नौज, सितम्बर 28 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। एक मोहल्ले में शनिवार देर शाम को उस समय बड़ा बवाल होने से बच गया, जब दूसरे समुदाय के युवक ने पांच साल की बच्ची को बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जानकारी होते ही परिजन आरोपी के घर पहुंच गए। चर्चा है कि दोनों ओर से मारपीट हुई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। मोहल्ले में रहने वाली पांच साल की बच्ची खेलने के लिए दोपहर को घर से निकली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने उसे कमरे में बंधक बना लिया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शाम को एक गली से रोते-बिलखते आई बच्ची ने इसकी जानकारी दी। चर्चा है कि इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बी...