कन्नौज, अक्टूबर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दीपावली के पावन पर्व पर इत्रनगरी कन्नौज की धरती ने एक बार फिर अपनी प्रतिभाओं की झलक दिखाई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम लक्षीराम नगला स्थित अपने कैंप कार्यालय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे स्थानीय उभरते सितारों का हार्दिक स्वागत और सम्मान किया। माल्यार्पण, शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए प्रिया शाक्य ने कहा कि कन्नौज की पावन माटी में कभी प्रतिभाओं की कमी नहीं रही। फिल्म, टीवी सीरियल, भजन-गायन से लेकर खेलकूद तक यहां के युवा विश्व पटल पर क्षेत्र का परचम लहरा रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम असालत नगर निवासी सिम्मी दीक्षित, जो कई फिल्मों,ओटीटी सीरीज फिल्मों व टीवी सीरियल्स में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं तथा ग्राम जासमई के आशीष सिं...