कन्नौज, मार्च 9 -- कन्नौज,संवाददाता। होली की खरीदारी कर लौट रहे बाइक सवारों को बेकाबू वाहन ने शनिवार देर रात टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी रही। सदर कोतवाली क्षेत्र के सतवारी निवासी कन्हई (40) पुत्र बाबूराम शनिवार देर रात पड़ोसी विकास (30 ) पुत्र राम कुमार के साथ बाइक से जसोदा कस्बा आया था । वहां खरीदारी करने के बाद दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा कस्बा के समीप गाजियाबाद ग्रीनफील्ड हाईवे के सर्विस रोड पर किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई । कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ...