कन्नौज, अप्रैल 21 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। कन्नौज जिले में रविवार को तीन जगहों पर हुए भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता के पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। खानपुर कसावा गांव निवासी भाजपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश पाठक का छोटा बेटा वीरेंद्र पाठक उर्फ वीरू गांव में ही खाद, बीज की दुकान किए हैं। वह किसी काम से दिल्ली गया था। वहां से वापस लौटते समय रविवार की सुबह करीब 4 बजे जब वह एटा के पास पहुंचा, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अवधेश पाठक समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। प...