कन्नौज, फरवरी 17 -- सौरिख (कन्नौज), संवाददाता। शादी वाले घर की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बहन की बारात आने से चंद घंटे पहले हादसे में भाई की मौत हो गई। भाई अपने बाबा के साथ मैनुपरी से बाइक से सौरिख सामान लेने आया था। लौटते समय उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया और बाबा की हालत गंभीर है। सूचना पर आए परिजन शव लेकर चले गए। इकलौते भाई की मौत से बहन की शादी टाल दी गई। मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी गरीबदास वाल्मीकि की बेटी प्रीति की रविवार को बारात आनी थी। उनका इकलौता बेटा रोहित कुमार (18) अपने बाबा विपिन कुमार के साथ बाइक से बहन की शादी के लिए सौरिख सामान लेने आया था। लौटते समय सकरावा थाना क्षेत्र के परौर गांव के पास दूसरी तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। इसमें बाबा ...