कन्नौज, जून 23 -- कन्नौज। प्रेमिका की शादी तय होने से बौखलाए प्रेमी ने घर में घुसकर सोते समय प्रेमिका को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका की हत्या कररने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। दो मौतों की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया। सौरिख थाने गांव कुठला गांव निवासी 22 वर्षीय देवांशू का पड़ोस के गांव सुल्तानपुर की रहने वाली बीएससी की छात्रा दीप्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब 15 दिन पहले घरवालों ने दीप्ति की शादी तय कर दी थी। प्रेमिका की शादी तय होने से देवांशू नाराज चल रहा था। चर्चा है कि शादी तय होने के बाद दीप्ती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इससे वह बौखला गया और सोमवार तड़के करीब तीन बजे अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंच गया। यहां उसने सोते समय दीप्ति के सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बा...