कन्नौज, सितम्बर 16 -- कन्नौज। सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुए ऑडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। इस ऑडियो में दो व्यक्तियों के बीच तीखी बहस हो रही है। करीब 2:07 मिनट के ऑडियो में एक व्यक्ति ने खुद को बजरंग दल का नगर अध्यक्ष (बिधूना) बताकर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को 21 बार गालियां दीं। धमकी भरे लहजे में वह कह रहा है कि कल्लू पंडित नाम है, इतनी पीतल बरसाएंगे कि गिन नहीं पाओगे। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। कथित नगर अध्यक्ष ऑडियो में अजीत नाम के युवक से बात करते हुए कहता है कि 'सुब्रत पाठक कोई नेता नहीं हैं, बिधूना आएंगे तो उनकी राजनीति और गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। अब वह पूर्व सांसद हैं, बिधूना में कोई उन्हें नहीं बचा पाएगा। उसने यह भी कहा कि कन्नौज आएंगे तो इतनी पीतल बरसाई जाएगी कि गिन ...