संवाददाता, दिसम्बर 22 -- यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रेप और गैंगस्टर के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके छोटे भाई नीलू यादव की रविवार को करीब 8 करोड़ 65 लाख रुपए की संपत्ति और कुर्क की गई। पांच जगह हुई कुर्की की यह कार्रवाई गैंगस्टर के मामले में की गई। प्रशासनिक अधिकारी भारी फोर्स और राजस्व कर्मियों के साथ रविवार को सबसे पहले मकरन्दनगर पहुंचे। गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने स्थित नवाब सिंह यादव और नीलू यादव के हाते की पैमाइश की और संपत्ति कुर्क करने का ऐलान किया। राजस्व कर्मियों ने गेट पर ताला लगाकर हाता को सील कर दिया। इसके बाद मोहल्ला कुतुलूपुर, जेरकिला, मोहल्ला युसुफपुर भगवान, मोहल्ला तालवारन सहित सराय शाह मोहम्मद में नवाब सिंह और नीलू यादव की संपत्तियों को कुर्क किया गया। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर अविनाश गौतम...