कन्नौज, मई 4 -- कन्नौज, संवाददाता। तीन माह पहले जिस नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसकी हत्या कर दी गई है। इस वारदात को अंजाम उसके ही पिता और भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच फरवरी को दिया था। प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए शव को बाइक से जंगल में ले जाकर फूंक दिया था। इतना ही नहीं प्रेमी को फंसाने के लिए उसके खिलाफ अगले दिन अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन को गिरफ्तार कर नाबालिग की हड्डियां व हेयर क्लिप भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ठठिया थाना क्षेत्र के गांव औसेर निवासी महेंद्र पुत्र विजयी जाटव ने 17 वर्षीय पुत्री अंजली के अपहरण के मामले में छह फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभार...