कन्नौज, अप्रैल 2 -- कन्नौज,संवाददाता। शहर के सराएमीरा स्थित एक सैलून पर बाल कटवाने गए युवक ने समुदाय विशेष के एक नाई पर चोटी काटने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला लेनदेन का निकला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कन्नौज के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सरायमीरा मोहल्ले में एक बारबर की दुकान है। जिस पर एक समुदाय विशेष का युवक काम करता है। 29 मार्च की दोपहर को सरायमीरा मोहल्ला निवासी आशुतोष मिश्रा बाल कटवाने गया था। बाल कटवाने के बाद उसने आरोप लगाया कि बाल काटने के दौरान युवक ने जान बूझकर उसकी चोटी काट दी। इतना ही नहीं शिकायत करने पर वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया। युवक ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस अधीक्...