कन्नौज, जनवरी 13 -- कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में अवैध चर्च के माध्यम से कराए जा रहे धर्मांतरण मामले में गठित विशेष जांच टीम की रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। सूत्रों की मानें तो जांच में यह सामने आया है कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को योजनाबद्ध तरीके से लालच देकर मतांतरण कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस खुलासे के बाद पुलिस अब नामजद तीन आरोपितों को उठाया है l जबकि तीन अन्य आरोपियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं इनकी भी तलाश की जा रही है। मामले की शुरुआत सात दिसंबर 2025 को हुई थी। जब ठठिया क्षेत्र के करसाह गांव में बिना अनुमति संचालित चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान मतांतरण कराते हुए पन्नालाल, उसके भाई विद्यासागर और उमाशंकर को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत न होने के कार...