कन्नौज, मई 28 -- कन्नौज, संवाददाता। बहुचर्चित रेप कांड में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करने वाली डाक्टर के पति के नाम पर जिला अस्पताल परिसर में आवंटित आवास को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। मंगलवार को इस नोटिस को लेकर उन्होंने और डॉक्टर पति ने डीएम व एसपी से गुहार लगाई। अधिकारियों से सुरक्षा के लिहाज से आवास खाली न कराने की गुजारिश की है। हालांकि डीएम ने इस पर सीएमएस और सीएमआ से वार्ता कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। किशोरी से रेप के मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह और साक्ष्यों से छेड़छाड़ में नीलू यादव आरोपित है। वहीं इस मामले में किशोरी का मेडिकल परीक्षण करने वाली तिर्वा सीएचसी में तैनात डॉ. स्वास्तिका शालिनी ने हाल ही में गैंगस्टर नवाब सिंह, नीलू, सरकारी वकील किशोर दोहरे और पीड़िता की बुआ पर जान से मारने की ध...