कन्नौज, सितम्बर 3 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। सौरिख के आजादनगर मोहल्ले में मंगलवार को दिनदहाड़े 25 लाख की लूट हो गई। बंद मकान में पीछे से घुसे बदमाश जेवर और नकदी समेट रहे थे तभी एक बच्चा अंदर पहुंच गया। उसको देखते ही दीवार से सिर भिड़ाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद 10 लाख की नकदी और करीब 15 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। राजेंद्र सिंह का आजादनगर मोहल्ले में मकान है। राजेंद्र सिंह के तीन बेटे हैं। एक बेटा अमेरिका में नौकरी करता है, जबकि एक हिमाचल प्रदेश में प्रोफेसर है। राजेंद्र ने बताया कि तीसरा बेटा अंबेश उनके साथ तहसील गया था। घर में पत्नी विद्या देवी और नाती अंश था। अंश स्कूल चला गया और विद्या देवी मकान में ताला डालकर पड़ोस में बंधी भैंस को पानी पिलाने चली गईं। इसी दौरान शातिर पीछे बने घेरे की तरफ से छत के रास्ते घर में घुस गए। अंश की स...