कन्नौज, अक्टूबर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर खुड़ावा गांव के सामने किसी तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित हुआ ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सिकंदरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। ऑटो सवार सभी लोग छिबरामऊ में निकल रही मां दुर्गा की शोभायात्रा देखने आ रहे थे। क्षेत्र के सलेमपुर निवासी श्याम (20) पुत्र राम सिंह, अर्जुन (18) पुत्र सोमसिंह, सिकंदरपुर निवासी प्रवीण दुबे (22) पुत्र नीरज दुबे, अक्षत मिश्रा (42) पुत्र भानेंद्र मिश्रा, उनकी पत्नी प्रिया मिश्रा (40) पुत्री आराध्या मिश्रा (12), पुत्र अर्पित मिश्रा (8), पुत्र सुखदीप म...