कन्नौज, फरवरी 16 -- कन्नौज, संवाददाता। शहर के बड़े उद्योगपति के प्रतिष्ठानों पर तीन दिन तक रेड डालने के बाद शनिवार को आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई को अंतिम रूप देकर वापस लौट गईं। छह टीमों में बंटी करीब 250 सदस्यों वाली टीम ने बुधवार सुबह करीब सात बजे 120 वाहनों से कन्नौज पहुंच अलग- अलग जगहों पर एक साथ रेड डाली थी। सूत्रों की मानें तो यह टीमें पान मसाला कारोबार से जुड़े तमाम दस्तावेज अपने साथ ले गई हैं। वहीं रेड के दौरान प्रतिष्ठानों से मिले कैश को बैंक में जमा करा दिया गया है। कैश को लेकर टीम ने कोई अधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है वहीं बैंक के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि करीब 20 करोड़ रुपये का कैश जमा कराया गया है। बता दें कि बुधवार को नोएडा, लखनऊ, मुजफ्फरनगर और मैनपुरी सहित कई जिलों की आयकर विभाग की टीमों पं.चंद्रवली एंड संस फर्म प्...