कन्नौज, जुलाई 21 -- तिर्वा (कन्नौज), संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के मंडी कट के पास शनिवार देर रात एक ट्रक डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही एक निजी बस से टकरा गया। हादसे में बस के चालक व परिचालक की मौत हो गई। आगरा से लखनऊ जा रहा एक ट्रक डिवाइडर से तोड़कर दूसरे साइड पहुंच गया और बनारस से सवारियों को लेकर आगरा जा रही बस ट्रक से टकरा गया। हादसे की जानकारी पर यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में गंभीर घायल 36 वर्षीय चालक अखिलेश शर्मा निवासी आगरा केंट व परिचालक 30 वर्षीय गुड्डू निवासी तिसोली कुरावली मैनपुरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ठठिया थानाध्यक्ष ने बताया कि बस में सवारी यात्...