कन्नौज, मई 28 -- कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात चालक को झपकी आने से डामर लदा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इससे टैंकर से डामर एक्सप्रेस-वे पर फैलने लगा। गर्म डामर फैलने से पीछे से आ रहे वाहन वहीं खड़े हो गए और करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। एक्सप्रेस पर पर हादसे और यातायात बाधित होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर कई थानों की फोर्स और फायर ब्रिगेड समेत यूपीडा की टीम पहुंच गई l घंटों तक मशक्कत करने के बाद गर्म डामर को पानी डाल ठंडा कर यातायात सुचारू करवाया गया। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 176 मथुरा से बांगरमऊ जा रहा डामर भरा टैंकर चालक को नींदकी झपकी आ जाने से बेकाबू हो गया l मध्य डिवाइडर से टकराकर टैंकर ओवर टेकिग लाइन मे पलट गया l हादसे में चालक धर्मपाल पुत्र...