कन्नौज, अप्रैल 19 -- कन्नौज, संवाददाता। संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाने से शनिवार को विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने प्रेमी पर कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाकर कोतवाली में हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मिरगांवा की रहने वाली अंजुली (25) वर्षीय पुत्री स्वर्गीय उदय नारायण का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था। परिजनों ने अंजलि का विवाह फर्रुखाबाद जिले के एक युवक से करवा दिया था। बावजूद इसके दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने के कारण अंजुली का वैवाहिक संबंध टूट गया और वह मायके में रहने लगी। इसके बाद पारिवार जनों ने विगत 7 अप्रैल को अंजुली का दूसरा विवाह औरंगाबाद में करवा दिया। विगत 16 अप्रैल को अंजुली अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल हो...