कन्नौज, जून 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड तालग्राम और जलालाबाद डार्क जोन में चल रहे हैं। इन इलाके के ग्रामीणों और किसानों को पानी की समस्या और जलस्तर डाउन चले जाने की समस्या को देखते हुए नहर विभाग ने डार्कजोन में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की परियोजना का जल शक्ति मंत्री ने हवन पूजन और फीता काटकर लोकार्पण किया। सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से जनपद के डार्क जोन ब्लॉक तालग्राम व जलालाबाद में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की परियोजना का काम कराया गया। इस परियोजना से 51 गांवों के 7600 किसानों को 38 सौ हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना के अंतर्गत कुल 166.165 किलोमीटर लंबाई में कार्य कराया गया है। इसके साथ ही 111.53 किलोमीटर लंबाई में पुरानी नहरों की पुर्नस्थापना एवं क्षमतावृद्धि के कार्य कराए गए। जबकि 54.612 क...