कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र की जलालपुर चौकी के अंतर्गत सिमरापुर गांव में गुरुवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों पर दबंगों ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सिमरापुर निवासी 26 वर्षीय अर्पित पुत्र मलखान गुरुवार सुबह भाई अमित के साथ खेतों की ओर जा रहा था। तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अचानक पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से अर्पित गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि अमित पर भी फायर झोंका गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के ...