कन्नौज, सितम्बर 26 -- जलालाबाद (कन्नौज), संवाददाता। कानून हाथ में लेने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जसोदा कस्बे में गंगा रोड स्थित एक दुकान में चोरी के आरोप में 12 वर्षीय बच्चे को लोगों ने खंभे से बांधकर पीट दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की है। दुकान के काउंटर से रुपये चोरी करने के आरोप लगा कुछ लोगों ने किशोर को पकड़ लिया। इसके बाद उसे दुकान के सामने ही एक खंभे से बांधकर मारपीट की गई। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, मामले की सूचना पर जसोदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को मुक्त कराया। मामले में एसपी विनोद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मामले ...