कन्नौज, जुलाई 10 -- कन्नौज,संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी करते हुये तीन चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने साढ़े चार लाख कीमत की चंदन लकड़ी व चौपहिया वाहन बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हे जेल भेज दिया है। अवैध रूप से चोरी छिपे चंदन तस्करी की खबर पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस अभियान चला इनकी तलाश कर रही थी। मंगलवार शाम पुलिस को मुखबिर से शहर में चंदन तस्करी तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर शहर कोतवाल जितेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात शहर के ईदगाह जलालपुर मार्ग पर छापामारी कर दी। इा दौरान एक चौपहिया वाहन पर सवार शहर के मोहल्ला हाजीगंज निवासी उरूज पुत्र मो शमशाद, ताजपुर नौकास्त निवासी मो मोईद पुत्र परवेज आलम व शेखपुरा निवासी फरहत मंशूर पुत्र मंशूर अहम...