कन्नौज, अप्रैल 18 -- तालग्राम (कन्नौज), संवाददाता। तीन अप्रैल 2023 में हुए रसूलाबाद बवाल के मुख्य आरोपित ग्राम पंचायत तालग्राम देहात के प्रधान तोताराम शर्मा को गुरुवार को न्यायालय ने गैंगस्टर के मामले में दोषमुक्त कर दिया। बवाल के बाद पुलिस ने तोताराम शर्मा के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई कर 11.88 करोड़ की चल अचल संपति को कुर्क कर लिया था। न्यायालय में दोषमुक्त होने के बाद गुरुवार को एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर ने राजस्व निरीक्षक सतेंद्र शुक्ला और लेखपाल गुलफाम हुसैन, थाना प्रभारी शशिकांत के साथ मौके पर पहुंचकर 11.80 करोड़ की संपत्ति को प्रधान तोताराम शर्मा को सुपुर्द कर दी। 15 जुलाई 2022 को थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद के शिवाला मंदिर में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद हिंसा भड़क गई थी। हिंसा...