कन्नौज, सितम्बर 21 -- कन्नौज, संवाददाता। ऑनलाइन गेमिंग एप की क्लोनिंग के जरिए करोड़ों की ठगी के मामले में शुक्रवार को पांच साइबर आरोपियों की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। अब उन्हे फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा। इस मामले में पुलिस ने 1.10 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। 23 अगस्त को सदर कोतवाली पुलिस ने एक कैब चालक की सूचना पर नेशनल हाईवे पर एक्सप्रेस वे के पास से छापामारी करते हुए 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। उनके पास से बरामद हुए बैंक दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मामले की तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब तक की जांच पड़ताल में गिरोह से जुड़े करीब 125 बैंक खातों की छानबीन की, जिसमे 11 करोड़ तक के लेनदेन का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने 1.10 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। कई राज्य और शहर...