कन्नौज, मई 19 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। छिबरामऊ कस्बे में बुखार से पीड़ित छात्रा की रविवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे छात्रा की हालत बिगड़ी और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए वहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ समेत छह थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। उधर, पुलिस फोर्स ने अंदर जाने से लोगों को रोकना शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने जीटी रोड हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मोहल्ला बुद्धू कूंचा निवासी राजेश कुमार गुप्ता की बेटी रुचि उर्फ लाडो (16) को शनिवार देर रात बुखार आ गया था। इस पर परिजन रविवार को उसे इलाज के लिए जीटी रोड हाईवे किनारे क...