कन्नौज, सितम्बर 13 -- कन्नौज, संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को नवाब सिंह मामले की सुनवाई के दौरान विवेचक अचानक कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़े। इससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल भेजा गया। वहीं सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह (54) सदर कोतवाली में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को कोर्ट में नवाब सिंह केस से जुड़े एक मामले की सुनवाई में वह कोर्ट पहुंचे थे। सूत्रों की मानें तो सुनवाई के बीच में ही शैलेंद्र सिंह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। सीजेएम श्रद्धा भारतीय ने एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ...