कन्नौज, मई 20 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। जीटी रोड बाईपास पर स्थित श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत के बाद हंगामा कर रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सैकड़ों की भीड़ ने सोमवार रात को कोतवाली का घेराव कर दिया। कन्नौज सदर के सीओ और छिबरामऊ के कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली गेट पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कोतवाली के अंदर घुसने को लेकर भीड़ और पुलिस के बीच धक्कामुक्की होने लगी। हंगामा देख बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने एक बार फिर से लाठी चलाई, जिसमें कई लोग चोटिल भी हुए हैं। रविवार को बेहटा खास गांव निवासी राजेश गुप्ता की बेटी रुचि उर्फ लाडो (15) को इलाज के लिए श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक बेटी को गलत इंजेक्शन लगा...