कन्नौज, अगस्त 21 -- कन्नौज। उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह सभागार, कृषि भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी के वैज्ञानिक डॉ. अरविन्द कुमार सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खरीफ फसलों में जल प्रबंधन, कीट व खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को ग्लाइफोसेट का खेतों में उपयोग न करने की सलाह दी, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिला उद्यान अधिकारी सी.पी. अवस्थी ने उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदान योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें पाली हाउस, ड्रिप सिंचाई व खाद्य प्रसंस्करण इकाई शामिल हैं। भूमि संरक्षण विभाग के नंद कुमार ने लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी दी। किसान मान सिंह ने खाद की ओवर रेटि...