कन्नौज, सितम्बर 10 -- मानीमऊ,संवाददाता हाईवे पर मंगलवार रात एक सड़क पार कर रहे किसान को बेकाबू कार ने जोरदार टकर मार दी l हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया l गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी जान चली गई। तिखवा गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीनिवास रात करीब 9 बजे हाईवे पार कर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा तिखवा क्रॉसिंग के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। उनका बेटा संदीप आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गयाl हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्...