कन्नौज, फरवरी 7 -- कन्नौज, संवाददाता। सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योत्सना यादव ने एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार की सरकारी गाड़ी को कुर्क करने के आदेश को स्थगित कर दिया है। इसके लिये उन्होंने पांच फरवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय का हवाला दिया है। गैंगस्टर के आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के होटल को सीज मुक्त किए जाने के आदेश का पालन न करने पर न्यायालय ने गाड़ी कुर्क करने का आदेश जारी किया था। हाईकोर्ट के आदेश का अवलोकन करने के बाद न्यायालय ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि किशोरी से रेप के मामले में आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, भाई नीलू यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की थी। इसके तहत नवाब सिंह के चंदन होटल को भी सीज कर दिया था। मामले को लेकर नवाब के अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायालय में गुहार लगाई थी।...