कन्नौज, मई 27 -- कन्नौज, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर आम लदी डीसीएम ओवरटेक करते समय आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे डीसीएम का चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कालेज भर्ती पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जनपद आगरा के थाना पिडौरा शाहीपुरा निवासी चालक उदल सिंह पुत्र बंटू सिंह डीसीएम में आम लोड़कर लख़नऊ से जयपुर जा रहे थे। साथ में हेल्पर नाम पता अज्ञात भी था। सोमवार की देर रात तालग्राम क्षेत्र के एक्सप्रेस वे किमी संख्या 183 पर ट्रक को ओवरटेक टेक करते समय डीसीएम ट्रक के पीछे जा घुसी। चालक और हेल्पर केबिन में फस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस वे के कर्मियों ने घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा पहुंचाया। जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना चालक के परिजनों को...