कन्नौज, अप्रैल 10 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार में गांव के बाहर खेतों में बनी आतिशबाजी गोदाम में बुधवार शाम को भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट से आसपास का इलाका थर्रा गया। खेतों में मौजूद किसानों ने घटना की सूचना पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि किसानों ने पास में ही लगे सबमर्सिबल के पानी से आग बुझाई। तब तक गोदाम के अलावा खेत में रखा एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। नगरिया तालपार में सौरिख के आजादनगर निवासी रामसरन पुत्र छक्कूलाल के खेत में पक्की कोठरी में नगर के इंदिरा नगर निवासी फजले रसूल और रशीद की आतिशबाजी गोदाम है।गोदाम के बगल में शंकरलाल पुत्र जुग्गीलाल व सुखलाल का खेत है। शंकरलाल ने गोदाम के पास अपने खेत में खरपतवारों में आग लगाई थी। शाम साढ़े 6 बजे के करीब आग बंद गोदाम तक पहुंच गई और गोदाम...