कन्नौज, नवम्बर 19 -- कन्नौज। दिल्ली से सवारियां बैठाकर गोंडा जा रही एक स्लीपर बस बुधवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ठठिया थाना क्षेत्र के बहसुइया गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बस का एक्सल अचानक फेल हो गया, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार लगभग 35 यात्री घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मी और ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव दल ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियां तोड़ीं और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुट...