कन्नौज, दिसम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर गांव स्थित रामटीला मंदिर के सामने उस समय चीखपुकार मच गई, जब तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।बहबलपुर गांव के रामटीला मंदिर के सामने मेन रोड के गांव के दिलीप कुमार कश्यप (60) पुत्र प्यारेलाल, आकाश शाक्य (25) पुत्र वृंदावन, मनसुख (40) पुत्र सददल लाल, कुंजबिहारी (35) पुत्र रामआसरे और सर्वेश शाक्य (18) पुत्र रामप्रकाश अलाव ताप रहे थे, तभी तालग्राम की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने सभी हो रौंद दिया। हादसे में दिलीप कुमार कार के पह...