कन्नौज, सितम्बर 20 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। सिरफिरे प्रेमी की हरकत से कांशीराम कॉलोनी में न केवल अफरा-तफरी का माहौल रहा, बल्कि पुलिस की भी सात घंटे तक सांसें अटकी रहीं। दरअसल, प्रेमिका की अनदेखी से आहत युवक शुक्रवार दोपहर उसके घर में घुस गया और आठ साल के बेटे को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे मनाती रही, लेकिन वह प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। कभी अपनी कनपटी पर तमंचा रखता तो कभी बच्चे की कनपटी पर रखकर गोली मारने की धमकी देता। अंत में एसओजी ने मोर्चा संभाला और रात करीब आठ बजे उसके पैर में गोली मारकर बच्चे को सकुशल मुक्त कराया। अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मुताबिक कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 84 के एक घर में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे तालग्राम थाना क्षेत्र के सलेमपुर का रहने वाला दीपू अचानक घुस गया...