कन्नौज, अप्रैल 16 -- कन्नौज, संवाददाता। मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल का स्थानांतरण इटावा के लिए कर दिया गया है। शासन से आई सूची में उन्हें इटावा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिले में करीब तीन साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय कार्य कार्य किए हैं। जिनमें छिबरामऊ इलाके के करीब 40 साल से लंबित पड़े 35 जले हुए गांवों के भू अभिलेख बनाने का काम शुरू कराया है। सारे मानक पूरे करने वाले कन्नौज कलेक्ट्रेट को आईएसओ प्रमाणपत्र भी मिला था। इनमें से कई गांवों के अभिलेख लगभग तैयार हो चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जिले में ई आफिस प्रणाली को भी लागू करवाया साथ ही तमाम ऐसे काम करवाए जो लोगों के लिए सुविधा जनक रहे। जिलाधिकारी रहते हुए कन्नौज जिले के कलक्ट्रेट परिसर का सुंदरीकरण कराते हुए इसे भव्यता प्रदान ...