अलीगढ़, सितम्बर 9 -- - पीईटी के दौरान क्वार्सी व गांधीपार्क क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए थे दो अभ्यर्थी - दोनों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पूछताछ के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में दस्तावेजों में गड़बड़ी के आधार पर पकड़े गए कन्नौज के दोनों अभ्यर्थियों के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही दोनों को तलब करेगी। यहां बुलाकर उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी। शनिवार को अल-बरकात में पहली पाली में परीक्षा देने पहुंचे कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के गांव नगला जैनू निवासी मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बायोमीट्रिक सत्यापन के दौरान पता चला कि उसने दो आधार कार्ड बना रखे थे। दोनों पर फोटो उसी का था, मगर एक पर नाम मोहित व दूसरे पर संजय दर्ज था। दोनों की जन्मतिथ...